अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री कर रहे एक व्यक्ति गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

तीनपहाड़/साहिबगंज: तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनपहाड़ थाना पुलिस ने बुधवार को सूतियारपाड़ा गांव के एक दुकान से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करते दबोचा है,मामले को लेकर थाना प्रभारी मो शाहरुख ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सूतियार पाड़ा गांव के मनोहर राय अपने दुकान पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करता है,सूचना के सत्यापन हेतु तीनपहाड़ पुलिस की गस्ति दल ने देर शाम उक्त दुकान पहुंच तलाशी लेना प्रारंभ की जहां दुकान से 14 पिस केन बियर ओर 9 पिस अंग्रेजी शराब की बोतले पुलिस ने बरामद किया,जिसके बाद दुकान के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए विधि सम्मत आवश्यक करवाई करते हुए गुरुवार को न्यायिक हिरासत में राजमहल अनुमंडलीय जेल भेज दिया गया।वही छापेमारी में एएसआई पंचानंद दास,आरक्षी फिरोज खान,सुरेंद मुर्मू सहित अन्य बल शामिल थे।