रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Corona Positive, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

Politics

देश में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है.

खुद को किया होम क्वारंटाइन

मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री को वर्तमान में हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटाइन में रखा गया है. डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

बता दें कि बुधवार यानी 19 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेना के दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में हुए कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था. वहीं, राजनाथ सिंह को 20 अप्रैल यानी आज नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना कमांडरों  (Indian Air Force Commanders’ Conference)  के सम्मेलन में भाग लेना था. लेकिन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज वो इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.

पिछले 24 घंटे में इतने केस

बता दें कि भारत में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसार लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 10542 नए मामले सामने आए हैं.

मास्क का करें इस्तेमाल

देश में जितनी तेजी से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब लोगों को सावधानी बरतनी शुरू करनी पड़ेगी. लोगों को मास्क लगाना शुरू करना होगा. इसके अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा. वहीं, सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं.