सड़क दुर्घटना में शिक्षक की  मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग/बरकट्ठा: थाना से महज सो मीटर दूरी स्थित एक सड़क दुघर्टना में शिक्षक की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना बुधवार सुबह की हैं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। वही शव की शिनाख्त राजू मंडल 36 वर्ष पिता बीरबल मंडल ग्राम बंदगांव, गोविंदपुर जिला धनबाद निवासी के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धनबाद से पल्स टू विद्यालय गैड़ा शिक्षक राजू मंडल अपनी बाइक सुपर स्प्लेंडर जेएच 10 सीबी 9444 से आ रहे थे इसी बीच बरकट्ठा थाना समीप अज्ञात टेलर वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही साथी शिक्षक बरकट्ठा थाना पहुंचे। शिक्षकों ने बताया की राजू मंडल बहुत अच्छे स्वभाव के थे तथा वह गैड़ा में एक मकान किराए में लेकर रहते थे। दुर्गापूजा की छुट्टी पर वह अपने घर धनबाद गए थे तथा छूटी खत्म होने के बाद विद्यालय आ रहे थे लेकिन बरकट्ठा में हुई सड़क दुघर्टना में उनकी मौत हो गई।

बताया गया की शिक्षक राजु मंडल घर का इकलौता चिराग थें ओर कमाऊ सदस्य थे तथा इनके जाने के बाद परिवार दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विदित हो कि सड़क निर्माण कर रही राजकेशरी प्राईवेट लिमिटेड सह कौशल इंजीनियरिंग कंपनी बीते पांच वर्षों से कार्य कर रही है तथा सड़क निर्माण के दौरान हादसे में सैकड़ो लोग काल के गाल में समा गए। बीते कुछ दिनों पूर्व सप्ताहिक बाजार सोमवार से लौट रही महिला लीला देवी की मौत हो गई थी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध किया था। प्रशाशन के द्वारा सड़क जाम करने के मामले में दर्जनों नामजद और सैकड़ों लोगों उअज्ञात आरोपी बनाया था जिससे लोगों में रोष व्याप्त है जबकि सड़क निर्माण कार्य बीते तीन माह से बंद हैं।

Spread the love