सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया उत्साह

360° CCL Ek Sandesh Live


by sunil
रांची : सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के तहत सीसीएल के लाल और सीसीएल की लाडली शिक्षा केंद्र के छात्रों के बीच भाषण, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। छात्रों ने इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे आयोजन सफल रहा। कार्यक्रम की शुरूआत सभी प्रतिभागियों द्वारा सत्यनिष्ठा शपथ लेने से हुई, जिसमें सत्य, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया गया। इसके बाद, विभिन्न प्रतियोगिताओं में 40 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों की आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और सतर्कता से संबंधित सामाजिक मुद्दों की समझ को बढ़ावा देना था। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने सतर्कता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता ने छात्रों को सतर्कता अभियान के मूल्यों को कलात्मक रूप से प्रस्तुत करने का मौका दिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने छात्रों की जानकारी और सतर्कता के विषय में उनकी समझ को और अधिक परखा। सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के तहत आयोजित यह कार्यक्रम सीसीएल के बड़े प्रयास का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य छात्रों में नैतिक जिम्मेदारी और जागरूकता का विकास करना है। इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से शिक्षा और रचनात्मकता को मिलाकर, अभियान का लक्ष्य सतर्कता और नैतिकता की भावना को युवाओं में मजबूत करना है। उपस्थित सभी ने छात्रों के समर्पण और रचनात्मकता की सराहना की ।