नशे के कारोबार करने वालों पर होंगी सख्त कार्रवाई: अशोक रविदास

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गोड्डा : एसडीपीओ गोड्डा  अशोक रविदास ने अपने कार्यालय मे एक प्रेस वार्ता कर जिला मे चल रहे नशे के कारोबार करने वाले पर कार्रवाई क़ि जानकारी दी। उन्होंने बताया क़ि आसन्न बिधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोड्डा अनिमेष नैथानी के निर्देश पर गोड्डा जिला अंतर्गत हर थाना क्षेत्र और राज्य क़ी सीमावर्ती चेक पॉइंट्स पर तलाशी अभियान चलाई  जा रही है जिसमें अवैध मादक पदार्थों के कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और नित्य ही कोई ना कोई  नशे के कारोबारी पकडे जा रहे हैं

इसी क्रम मे  गुप्त सुचना के आधार पर आज नगर थाना गोड्डा की पुलिस टीम ने अंचल अधिकारी गोड्डा की उपस्थिति मे छापेमारी की कार्रवाई  मे ग्राम वेलारी के करम चंद शाह के घर से 850 ग्राम गांजा जब्त किया गया और करम चंद साह को हिरासत मे लेकर अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थ के कारोबार करने के आरोप मे न्यायिक प्रक्रिया हेतु जेल भेज कर नगर थाने मे  कांड संख्या 250 /2024  दिनांक 22/10/2024 की धारा 20/25/27A /29 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।प्रेस वार्ता मे  पुलिस निरीक्षक नगर थाना प्रभारी दिनेश महली,  पुलिस निरीक्षक गोड्डा सदर प्रभाग मधुसूदन मोदक, पुअनी विपिन कुमार यादव आदि शामिल थे। आगामी चुनाव को लेकर हर दिन नशे के कारोबार करने वाले पकड़े जा रहे है जिसमें नकली अवैध शराब, कच्ची दारू, स्पिरिट, महुआ भाखर आदि जब्त किये जा रहे है पिछले दिनों महगामा, हनवारा, पोड़ाईया हाट, ठाकुर गंगटी, मोतिया, आदि थानो मे कई गिरफ्तारीया की गई और अवैध शराब की खेप पकड़ी गई है।

Spread the love