Eksandesh Desk
गुवा : सेल, बोकारो इस्पात संयंत्र के गुवा लौह अयस्क खदान में शुक्रवार को 31वाँ खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया, जिसमें ए-1 समूह निरिक्षण दल के कंवेनर जितेंद्र कुमार वरिय प्रबंधक (खनन), पाखर बक्साईट खदान, मेसर्स हिडाल्को, सदस्य पीबी मिश्रा मेसर्स टाटा स्टील, संजय शर्मा तथा वंगलपुडी कुमार, मेसर्स हिडाल्को और अभिषेक कुमार, मेसर्स हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से मौजूद थे। भारतीय खान ब्यूरो, खान मंत्रालय, भारत सरकार का प्राथमिक मिशन खनिज और खान पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत सरकार की विनियामक एजेंसी है जिसका उद्देश्य पर्यावरण पर न्यूनतम प्रतिकूल प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए खानों के विनियामक निरीक्षणों, खनन योजनाओं के अनुमोदन और पर्यावरण प्रबंधन योजनाओं के माध्यम से देश के खनिज संसाधनों (अभितट और अपतटीय दोनों) के व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देना है। भारतीय खान ब्यूरो, रांची क्षेत्र, 31वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के अवसर पर गुवा लौह अयस्क खदान के तत्वावधान में खान निरीक्षण और प्रचार प्रसार के लिए गुवा लौह अयस्क खदान को मनाने का शानदार अवसर मिला है।
खनन भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार है जो संगठन, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्वागत भाषण गुवा लौह अयस्क खदान के महाप्रबंधक (खान) डॉ टीसी आनंद ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन गुवा लौह अयस्क खदान के महाप्रबंधक संजय बनर्जी ने दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एसपी दास, महाप्रबंधक आरके सिन्हा, डॉ सीके मंडल, डॉ विप्लव दास, डॉ टीसी आनंद, संजय बनर्जी,मो इकबाल, संजय कुमार, आलोक यादव, जयश्री नंदकोलियर,उषा राय इत्यादि उपस्थित थे।