Eksandeshlive Desk
रांची: धुर्वा डैम से रविवार सुबह एक युवती का शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने शव को पानी में तैरते हुए देखा था। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। युवती की जींस की पॉकेट से आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड के मुताबिक युवती का नाम रेशमा परवीन है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस युवती के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।