छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

360° Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के प्रेमचंद हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से निकाली गई जो नेवरी विकास ढीपा टोली मेसरा केदल गांव व बीआईटी मोड़ एनएच रोड आदि टोला मुहल्ला होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान,चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी,वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से,अब जागो प्यारे,मतदाता वोट हमारा अधिकार,कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था।

इस दौरान प्रधानाध्यापक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी 13 नवंबर को अपना मतदान जरूर करें। मतदाता जागरूकता को लेकर रैली में शिक्षक राजमोहन महतो नागेश्वर महतो अणिमा महतो शशिकला देवी कुश कुमार यशोदा कुमारी परशुराम महतो उर्मिला देवी शाइस्ता रिजवाना लता देवी मोहम्मद सरवर आलम सुरेश बड़ाईक एवं छात्र-छात्राओं में रमण करमाली बबलू उरांव नीरज महतो साहिल अंसारी संजना मुंडा अंजली यादव रानी महतो मानसी कुमारी सहित सैकड़ों शामिल थे ।