SHYAM
रांची: सेंट गेब्रियल और मोनिका स्कूल में आज रंगोली इंटर हाउस कंपटीशन संपन्न होगा जिसमें बच्चों ने बहुत सुंदर मैसेज के साथ रंगोली बनाया उन्होंने दीपावली पर्व के महत्व को तो बताया ही साथ ही साथ छठ पर्व की भी झलक दिखलाई । बच्चियों को बलात्कार से बचने का भी संदेश दिया साथ-साथ कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए गलत कार्यों को भी अपने रंगोली के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। रेडिएंट और यूलान हाउस प्रथम स्थान और जीनिएल हाउस दूसरे स्थान पर रहा। आज सुबह स्कूल के बच्चों, शिक्षक शिक्षिकाओं, प्राचार्या एवं उप प्राचार्य सभी ने मतदान जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाला और पांच किलोमीटर तक चलते हुए वोट देने और सुयोग्य उम्मीदवार को चुनाव करने तथा राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए मम्मी पापा वोट दो ,आंटी अंकल वोट दो दीदी भैया वोट दो के नारे लगाए वही प्री नर्सरी से के जी तक के बच्चे घर कुंडा और भालू, बाघ, हाथी, शेर, तोता, दीए और अन्य ढेर सारे खिलौने के साथ खेल करके अपनी दिवाली मनाई। बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण हुआ तथा दीपावली एवं छठ पूजा की शुभकामनाएं दी गई।