मुन्ना सिंह ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों संग मनाई दिवाली

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

हजारीबाग:  हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने दिवाली के अवसर पर एस.पी. निवास के निकट स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचे और बुजुर्गों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। मुन्ना सिंह अपनी टीम के साथ आश्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने बुजुर्गों के साथ दीप जलाए, मिठाइयों का वितरण किया और सभी का हालचाल जाना।मुन्ना सिंह ने कहा की इन बुजुर्गों ने अपनी पूरी जिंदगी परिवार और समाज के लिए समर्पित की है। आज इनके साथ दिवाली का दीप जलाकर मुझे जो सुकून मिला वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा की हमारा कर्तव्य है की हम ऐसे सभी बुजुर्गों और उन लोगों को अपनी खुशियों में शामिल करें जो किसी कारणवश अपने परिवार से दूर हैं। हमारी संस्कृति हमें यही सिखाती है की सभी को साथ लेकर चलें और समाज में एकता और प्रेम का संदेश दें। श्री सिंह ने अपने संबोधन में लोगों से आग्रह किया कि त्योहारों पर थोड़ा समय निकालकर अपने आस-पास के वृद्धाश्रम या अनाथालय में जाएं और उन लोगों के साथ खुशियां बांटें। उन्होंने कहा खुशियां बांटने से ही बढ़ती हैं और हमारे समाज में एकता और स्नेह का वातावरण भी इन्हीं प्रयासों से पनपता है।

कार्यक्रम के दौरान मुन्ना सिंह ने बुजुर्गों से उनके अनुभव सुने और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने आश्रम प्रबंधन को आश्वासन दिया कि इस प्रकार के समाजसेवी कार्यों में उनका पूरा सहयोग रहेगा।