जिंदा देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को धर दबोचा

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लोहरदगाः सोमवार को पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां के निर्देशानुसार पुलिस की विशेष छापेमारी टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार व एक जिंदा देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुये एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुये बताया कि पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी इसी सूचना के आलोक में कुड़ू थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस दल बल के साथ अपराधी एक युवक को हथियार देशी कट्टा के साथ ग्राम सलगी से गिरफ्तार किया गया। इसकी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर एक छापामारी टीम गठित कर छापामारी की गई। और सलगी ग्राम निवासी शिवकुमार सिंह उम्र 29 पिता चरकु सिंह को गिरफ्तार किया गया। यह एक बार आपराधिक गतिविधियों में गुमला जिला के बसिया थाना कांड संख्या 25/2023 एवं करंज थाना कांड संख्या 01/2024 संलिप्त हो कर जेल भी जा चुका है। पिछले डेढ़ माह पूर्व जेल से निकला है।

Spread the love