Amresh Kumar
कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज कोडरमा में आज अंतिम दिन भी पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों को को स्वच्छ मतदान के तरीके समझाएं गए। उन्हें बताया गया कि त्रुटिरहित, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए मतदान दल अनिवार्य रूप से निर्वाचन आयोग की मार्ग-निर्देशिका के अनुरूप प्रशिक्षण हासिल करें, कोई शंका हो तो प्रशिक्षण अवधि में ही दूर कर लें। उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि प्रशिक्षण का हर बिन्दु महत्त्वपूर्ण है, मतदान दल इसे गंभीरता से लें और बताए गए सभी बिंदुओं को ध्यान से सुनें। मतदान से संबंधित कोई भी कार्य अपने मन से निष्पादित नहीं करना है, आयोग के नियमों का अक्षरश: अनुपालन जरूरी है। प्रशिक्षणार्थियों को मॉक पोल की प्रक्रिया, सीआरसी, वोटिंग रिपोर्ट, टाइम प्रबंधन आदि बिंदुओं पर जानकारी दी गई।