Kamesh Thakur
रांची: रांची पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुरी तरफ से अर्लट मुड़ में दिख रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने वाईबीएन यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के यूनिवर्सिटी, आवास सहित अन्य स्थलों पर छापेमारी कर 67 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद किया। इस संबंध में एसएसपी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि
सूचना मिली की सिल्ली विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए भारी मात्रा में अबैध नगदी पैसा रखा गया है। इसके आलोक मेंं रांची उपायुक्त और एसएसपी निर्देश पर सिटी एसपी के निर्देशन में धनश्याम कुमार अंचल अधिकारी हेहल, सह डोरंडा अरोड़ा ऋरळ दण्डाधिकारी और जयप्रकाश सिंह सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सह ऋरळ दण्डाधिकारी चुटिया के नेतृत्व में तत्काल एक छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित टीम ने मंगलवार की सुबह 09.25 बजे वाईबीएन यूनिवर्सिटी के संचालक चुटिया थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक साउथ रेलवे कॉलोनी निवासी रामजी यादव के घर, राजाउलाहातु स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी कैंपस, सिदरौल स्थित मॉ कलावति अस्पताल सहित अन्य जगहों पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में रामजी यादव के आवासीय घर के निचले तल्ले एवं द्वितीय तल्ले पर बने कमरे से नगद राशि 67,62,620/- (सरसठ लाख बारसठ हजार सहित सोने 535 ग्राम,चांंदी 1600 ग्राम, हीरे का हार-01, एफडी बाल पेपर- 73 लाख एवं बैंक से सबंधित दस्तावेज बरामद किया गया है। इस सबंध में चुटिया थाना कांड संख्या-254/2024 दिनाक 05.11.2024 धारा-223/171 बीएनएस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
छापामारी दल के सदस्य
राजकुमार मेहता सिटी एसपी , केबी० रमन सिटी डीएसपी,घनश्याम कुमार अंचलाधिकारी हेहल, जय प्रकाश सिंह एफएसटी दण्डाधिकारी चुटिया, चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकान्त, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार सहित कई पुलिस के जवान में शामिल थे।