बोकारो कोर्ट परिसर में डाक सुविधा केंद्र का उदघाटन

Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk

बोकारो: बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर में अधिवक्ता एवं मुवक्किलों के सुविधा के लिए डाक सुविधा। केंद्र का उदघाटन झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रशीदी, संघ के प्रभारी अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर रशीदी ने कहा कि कोर्ट परिसर में डाक से संबंधित सभी सुविधा मिलेगा। जिससे अब लोगों को डाक भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। डाक सुविधा केंद्र के खुलने से कोर्ट में ही अधिवक्ताओं को डाक बुकिंग होगा। इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता जाहिर हुसैन अंसारी, अजय सिन्हा, अतुल कुमार, कामदेव पाठक, संपूर्ण चंद्र लायक, संजीत कुमार सिंह, अताउल्लाह अंसारी, शाह मोहम्मद, शंकर दे, मो निसार, इस्तियाक अंसारी, समेत सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे।

Spread the love