शांति व सुरक्षित मतदान कराने को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

360° Ek Sandesh Live

टंडवा(चतरा):टंडवा प्रखंड क्षेत्र में होने वाले आगामी तेरह नवंबर को विधानसभा चुनाव को शांति व सुरक्षित रूप से संपन्न कराने को लेकर बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में टंडवा प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव, बानपुर कुड़लौगा, सराधु, कोयद,बरकुट्टे एवं सोपारम सहित कई गांवो में फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही साथ सभी मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस की टीम कोयद गांव स्थित बिरहोर टोला पहुंची। जहां पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मतदान करने को लेकर बिरहोर परिवारो को जागरूक किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना किसी डर के आप सभी अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना-अपना मतदान करें। इस अवसर पर बिरहोर परिवार के छोटे छोटे बच्चों को डीएसपी एवं सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट के द्वारा चॉकलेट एवं बिस्किट दिया गया। इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट अक्षय नायर, टंडवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल उरांव, सराधु पुलिस विकेट प्रभारी मदन सिंह सहित टंडवा थाना एवं सीआईएसएफ के सशस्त्र बल शामिल थे।

Spread the love