हमारी सरकार बनते ही हर परिवार को देंगे एक-एक लाख रुपये : हेमंत सोरेन

360° Ek Sandesh Live Politics

By Mustaffa /Edited sunil

Ranchi / Mesra: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हर परिवार के खाते में एक-एक लाख रुपये देंगे। उन्‍होंने कांके विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा के पक्ष में बुधवार को मेसरा में चुनावी सभा की। वोट मांगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार लगातार षडयंत्र कर सरकार गिराने का प्रयास करती रही। झूठे आरोप में फंसाकर उन्हें जेल भी भेजा। इसके बावजूद हमारी सरकार झारखंड के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी । श्री सोरेन ने कहा कि आज झारखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। बिजली बिल और किसानों के दो लाख रुपये तक लोन माफ करने से लोगों का आर्थिक बोझ कम हुआ है। उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां सरकार अपना पैसा खर्च कर छात्रों को विदेश में पढ़ा रही है। सर्वजन पेंशन, मंईयां योजना का लाभ दे रही है। दिसम्बर से हर महिला के खाते में ढाई-ढाई हजार देंगे।सीएम सोरेन ने कहा कि झारखंड में पहली बार एक माह पूर्व चुनाव करा दिया गया। इनके डबल इंजन की सरकार में तो ऐसा नहीं होता था। जब हम अपने कार्यकाल में आदिवासी-मूलवासी सहित सभी वर्गों के घर-घर तक विकास योजनाएं पहुंचाने लगे, तब इन्हें लगा कि अगर यह लंबे समय तक रह गया तो झारखंड में चुनाव लड़ना तो दूर पार्टी का झंडा ढोने वाला भी नहीं मिलेगा।