Eksandeshlive Desk
चास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को झारखंड के गुमला और चंदनकियरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को लेकर चंदनकियारी सहित निरसा, बोकारो, बेरमो, धनबाद, गिरिडीह, सिंदरी सहित आसपास के 10 विधानसभा के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चंदनक्यारी की जनता खुश है कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री चंदनक्यारी की धरती पर कदम रख रहे हैं। उक्त बातें चंदन कियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं।
उन्होंने कहा कि चंदनक्यारी की जनता अपने प्रधानमंत्री को देखना और सुनना चाहती है जिन्होंने उन्हें 24 घंटे बिजली, प्रधानमंत्री आवास, नल से जल, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजन, किसान समृद्धि योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया है। जिन्होंने भारत को विश्व के पटल पर एक उन्नत और नए भारत के रूप में स्थापित करने का काम किया है। आज भारत की सीमाएं सुरक्षित है। कश्मीर से धारा 370 और 35 A हटाकर उसे देश का अभिन्न अंग बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चंदनकियारी आने मात्र से ही यहां के राजनीतिक दृष्टिकोण में काफी बदलाव होगा। वैसे लोग जो इस भ्रम में थे या हैं कि झामुमो, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन की पार्टी उनका भला करेगी उनके आंखों से पट्टी हट जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया के माध्यम से चंदनक्यारी सहित आसपास के सभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री के इस जनसभा में आने का आमंत्रण भी दिया।
उन्होंने कहा कि चंदनकियारी की जनता इतिहास बनाने को तैयार है। इससे पहले भी कई प्रधानमंत्री हुए लेकिन किसी भी प्रधानमंत्री ने चंदनकियारी की धरती पर कदम रखने की नहीं सोची। उन्होंने सिर्फ चंदनक्यारी को पिछड़ा और अविकसित और बेचारा समझ कर ही यहां की जनता के साथ वोट बैंक की राजनीति करने का काम किया। उन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि चंदनकियारी में भी एक इंजीनियरिंग कॉलेज खुल सकता है जहां से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य सवार सकते हैं। चंदनक्यारी में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम भी बन सकता है जहां से प्रशिक्षित होकर गोल्डी मिश्रा जैसे युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। यहां छऊ नृत्य का अनुसंधान केंद्र भी खुल सकता है जहां से प्रशिक्षित होकर छऊ नृत्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा जा सकता है। ऐसे कई काम है जो चंदनक्यारी में आज से पूर्व हो जाना चाहिए था लेकिन यह सारे काम वर्ष 2014 के बाद ही हुआ जब देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में गई और राज्य में डबल इंजिन की सरकार बनी। संवाददाता सम्मेलन में विधानसभा संयोजक अम्बिका खवास, विधानसभा प्रभारी सी एस सिंह, पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य जोगेंद्र यादव सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।