सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी: तेजस्वी यादव

360° Ek Sandesh Live Politics


अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में चतरा विधानसभा सीट के लिए लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस बीच विभिन्न दलों के उम्मीदवार सहित कार्यकर्ता व समर्थक वोटरों को अपने पक्ष में करने लिए लगातार क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे हैं तथा चुनावी सभा कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को चतरा विधानसभा सीट से महागठबंधन से राजद उम्मीदवार रश्मि प्रकाश के चुनावी सभा में बतौर स्टार प्रचारक बिहार नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुए। उनके साथ वरिष्ट नेता अब्दुल बारी सिद्दकी सहित वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी भी कार्यक्रम में शामिल हुए तथा चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रतापपुर हाई स्कूल के मैदान में हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो तथा मेरे पिता लालू प्रसाद जी ने आप लोगों के लिए संदेश भेजा है की जिस तरह हमने लाख विषम परिस्थितियों के बाद भी राजद के झंडे को कभी झुकने नही दिया और सांप्रदायिक शक्तियों से डटकर मुकाबला करता रहा वैसे हीं आप लोग भी यह वादा करें की कभी भी राजद तथा लालू जी के मान सम्मान को झुकने नही देंगे और हर हाल में राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को अपना कीमती वोट देकर भारी मतों से उन्हें चतरा विधानसभा क्षेत्र से जिताएंगे। रश्मि प्रकाश मौजूदा चुनाव में सबसे कम उम्र यानी मात्र 26 साल की युवा नेत्री के साथ साथ काफी समझदार व शिक्षित महिला हैं। उन्होंने मंच से बुजुर्ग महिला पुरुष के पांव लगने व युवाओं को गले लगाने से अपनी बात की शुरुआत की तथा बेरोजगारी, महंगाई, कालाधन वापसी, विधायकों की खरीद फरोख, प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने के केंद्र सरकार के झूठे वादे सहित देश में विरोधियों को सीबीआई ईडी तथा इनकमटैक्स जैसे सरकारी तंत्र से परेशान करने आदि पर जमकर केंद्र सरकार को कोसा। उन्होंने खुले मंच से राज्य के युवाओं से वादा किया की दोबारा सरकार में आने पर 10 लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी में बहाल किया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि बिहार सरकार में 17 महीने के अपने शासन काल में हमने 5 लाख युवाओं को नौकरी दी। इससे पहले चतरा विधानसभा से मंत्री सत्यानंद की बहु सह राजद उम्मीदवार रश्मि प्रकाश ने झारखंड सरकार की दर्जनों लोक कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया । उन्होंने कहा की झारखंड सरकार हर तबके के लोगों का मान सम्मान बढ़ाया है। प्री व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से 35 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिला वहीं सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से अब तक 9 लाख किशोरियों को मदद प्रदान की गई है।सर्वजन पेंशन योजना,केसीसी ऋण माफी,अबूआ आवास, 200 यूनिट तक बिजली फ्री करने, उससे पहले गरीबों के कई करोड़ रुपए बकाया बिजली बिल माफ किया गया। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के कई योजना सिर्फ और सिर्फ हाथी के दांत बनकर गरीबों को मुंह चिढ़ा रही हैं। नल जल योजना भ्रष्टाचार का पर्याय बनकर रह गया। कही नल है तो टंकी गायब, कहीं पानी है तो सोलर प्लेट गायब। गरीबों को उज्जवला योजना के तहत दिया गया गैस सिलेंडर गरीब के घर के कोने में या छत पर पड़ा महंगाई की मार से कराह रहा है। अब रहा घर घर शौचालय योजना का तो वह भी भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया अब स्थिति यह है की महिलायों और बेटियों का मान सम्मान बचाने का दावा करने वाली यह योजना की जमीनी हकीकत भी अन्य योजनाओं की तरह हीं दम तोड चुकी है और शौचालय रूम अब बकरी और गोइठा रखने का काम आ रहा है। आज हेमंत सोरेन की सरकार ने हमारी महागठबंधन की सरकार ने राज्य के मां बहनों को मईया सम्मान योजना के तहत लाभ दे रही हैं तो विरोधियों को यह सहा नही जा रहा है। चुनावी सभा को वीआईपी पार्टी के प्रमुख सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।