68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल के तीरंदाजी प्रतिस्पर्धी में राज्य को गोल्ड समेत 6 पदक

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandesh Desk

रांची: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा नडियाद, गुजरात में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2024-25 के तीरंदाजी अंडर 17 बालक – बालिका प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता।
झारखंड की तमन्ना ने 60 मीटर रिकॉर्व में गोल्ड के साथ ही ओवर ऑल रिकॉर्व में रजत पदक अपने नाम किया, टीम रिकॉर्व बालिका में तमन्ना वर्मा, ऋतु रानी, अनुपा कुमारी और लक्ष्मी कुमारी ने रजत, इंडियन राउंड 40 मीटर में लवली ने कांस्य के साथ ही ओवरऑल में रजत जीता, इंडियन राउंड बालिका में लवली कुमारी, रुचिका उरांव, प्रिया महाली और कृतिका कुमारी ने रजत पदक जीता।
टीम की इस उपलब्धि पर पदक विजेताओं के साथ टीम कोच- गंगाधर नाग और रोहित कुमार एवं टीम प्रबंधक प्रशांत कुमार और सोनी कुमारी को शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह (भ.प्र.से.), राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन (भ.प्र.से.), शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्य समेत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।