उत्पाद विभाग के छापेमारी में शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: टाटीसिल्वे थाना के महिलोंग के महुआ टोली बस्ती में गुरूवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है।
छापेमारी के क्रम में मनोज कुजूर के मकान के अंदर और मकान के पीछे करकट के कमरे से 980 प्लास्टिक बोतल में विदेशी शराब और 250 ब्रांडेड शराब की बोतलें जब्त की गई है। घटनास्थल से मकान मालिक मनोज कुजूर को हिरासत में लिया, जबकि मुख्य अभियुक्त चंदन यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी प्लास्टिक बोतल के नकली शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरा जा रहा था। मौके से अवैध विदेशी शराब 828 लीटर बरामद किया गया।