उत्पाद विभाग ने छापामारी कर अबैध शराब मिनी फैक्ट्री का किया उद्भेदन

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र के माशु मिश्रा टोली बस्ती स्थित एक मकान में शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने अबैध शराब कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी की है। छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने अबैध विदेशी शराब की मीनी फैक्ट्री का उद्भेन किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने विधानसभा चुनाव के लेकर लगातार छापामारी की कार्रवाई कर रही है। उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर अबैध विदेशी शराब की नकली ब्राडेड शराब की बोतले भारी मात्रा में बरामद किया है।

उत्पाद विभाग की टीम की ओर से बताया गया कि विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब की 840 प्लास्टि की बोतल विदेशी शराब की और 225 आरएस की बोतल बरामद किया गया हैं। वही घटनास्थल से छापामारी टीम को दूर से ही देखकर मकान मालिक राम कुमार शर्मा भागने में सफल रहा। उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न ब्रांड के लेबल, ढक्कन, खाली बोतल और 714 लीटर अबैध विदेशी शराब बरामद किया है।