बिरसा जयंती पर इस्को मिडिल स्कूल की दो शिक्षिकाएं हुई सम्मानित

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

चाईबासा: झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर बिरसा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिरसा चौक गुआ में इस्को मिडिल स्कूल गुआ की दो शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर व प्रमाणपत्र प्रदान ऋचा शास्त्री एवं मनीषा सामद को गुआ झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए थाना प्रभारी गुआ के करकमलों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेश दास सेल कर्मी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेल महाप्रबंधक कमल भास्कर सहित तमाम उच्च पदाधिकारी व आदिवासी समाज के मानकी, मुंडा और मुखिया सहित तमाम गुआवासी मौजूद थे।

Spread the love