यूपी में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत, 21 घायल

UP News

Eksandeshlive Desk

शाहजहांपुर/कानपुर/​फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। किसान मेले में शामिल होने लखनऊ जा रहे किसानों की बस मिर्जापुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में 21 किसान घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक किसान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य घायलों का जरियनपुर सीएचसी में उपचार चल रहा है।

प्राप्त पजानकारी के अनुसार, कृषि विभाग के कर्मचारी विनोद गुप्ता, दिनेश माैर्या, संतोष यादव रविवार को किसान मेला में शामिल होने के लिए परौर क्षेत्र से 46 किसानों को एक प्राइवेट बस से लेकर लखनऊ जा रहे थे। मिर्जापुर थाना क्षेत्र में खगिया नंगला के पास सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में चालक का बस से नियंत्रण खो गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस में सवार देवसिंह (33), आरेश (20), महीपाल गिरी (60), ब्रजबिहारी (65), विनोद गुप्ता (40), हरिपाल (50), मुनीश (60), रणवीर (50), रामाधार गुप्ता (60), राजेश गुप्ता (35), मुन्नालाल (45), राजेश सिंह (50), करूण शर्मा (40), रामनिवास (45), लेखराज (40), अवधेश (48), बलवीर (45), देवशंकर (35), विश्वनाथ (40), सुनील (25), राजेन्द्र (36) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और जरियनपुर सीएचसी पर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार किया।वहीं गंभीर रूप से जख्मी देवसिंह को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे में 21 लोग घायल हो गए जो परौर,कलान व मिर्जापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। मौके पर स्थिति सामान्य है।

कानपुर : खड़े ट्रेलर में बेकाबू ट्रक भिड़ा, खलासी समेत दो की मौत

कानपुर : जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में रामादेवी नौबस्ता बाईपास के समीप हाईवे के ऊपर कोयला नगर में रविवार भोर पहले से खड़े ट्रेलर में पीछे से एक ट्रक जा भिड़ा। हादसे में खड़े ट्रेलर के खलासी समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों शवों को कब्जे लेकर विधि कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इसकी सूचना दोनों मृतकों के परिवार को दे दी है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि हादसे में हमीरपुर जनपद के मुस्काराबाद थाना क्षेत्र के भिवानी गांव निवासी बबलू (26) पुत्र इमरता और बिहार के रोहतास जनपद के गोरई थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी उपेंद्र कुमार सिंह (44) पुत्र राम सकल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया है।

हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चकेरी के कोयला नगर गांव के पास हाईवे पर खराब होने से एक ट्रेलर रविवार भोर में खड़ा हो गया। उसका खलासी बबलू गाड़ी में कुछ काम करने लगा। इसी दौरान पीछे से सरिया से लोड एक ट्रक अचानक उसमें जा भिड़ा। इससे बबलू की अपने ही ट्रेलर के नीचे दबकर मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि ट्रक के चालक उपेंद्र कुमार सिंह की भी केबिन में घुसकर जान चली गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक में फंसे चालक के शव को निकालने का प्रयास शुरू किया। उधर दोनो मृतकों के परिवार को खबर दी गई है। परिवार के पहुंचने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

फिरोजाबाद : थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार की रात ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार का कहना है कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जाजपुर निवासी श्रवण (27) अपने ही गांव के उपेन्द्र (26) के साथ मोटरसाइकिल द्वारा फिरोजाबाद किसी कार्य से गया था। दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शनिवार रात वापस घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल जैसे ही थाना टूंडला क्षेत्र के हाइवे स्थित हजरतपुर फैक्ट्री के समीप पहुंची तभी अचानक तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर पड़े। ट्रक का पहिया निकलने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना देख लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। जानकारी होते ही परिजन भी पहुंच गए। जिनका हाल बेहाल है। श्रवण ट्रैक्टर तो उपेन्द्र ई रिक्शा चलाता था।