लातेहार में नक्सलियों के नाम पर आतंक मचाने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी नक्सलियों के नाम पर हिंसक घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अपराधियों में फलेंद्र गंझु, रोहन गंझू, राजेन्द्र गंझू और सुनील भगत बालूमाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि पांचवां अपराधी संजय राम मैक्लुसकीगंज रांची का रहने वाला है। पुलिस ने उनके पास से दो बंदूक और 49 गोलियां बरामद की है। छापेमारी दल में बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार,बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ,पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा समेत कई लोग शामिल थे।

बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कुछ अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने के लिए जेजेएमपी नक्सली संगठन के नाम पर लातेहार, रांची, चतरा समेत आसपास के जिलों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। कुछ दिन पूर्व में ही इन्हीं अपराधियों के द्वारा लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में कोयला परिवहन कर रहे दो ट्रकों में आग लगा दी थी और फायरिंग भी की गई थी। अपराधियों ने घटनास्थल पर जेजेएमपी नक्सली संगठन के नाम पर एक पर्चा भी फेंका था।

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस ने मामले की छानबीन आरंभ की और आपराधिक गिरोह में शामिल 10 अपराधियों को चिह्नित किया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बालूमाथ थाना क्षेत्र के एक जंगल में इकट्ठा हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि फरार चल रहे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है।