धनबाद में मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां रवाना

Election

Eksandeshlive Desk

धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 नवंबर को मतदान किये जाएंगे। ऐसे में मंगलवार को मतदान केंद्रों के लिए सभी पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने के लिए बाजार समिति धनबाद, राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद एवं राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा से सुरक्षित रवाना हो गयी। तीनों डिस्पैच सेंटरों में अलग-अलग डेस्क बनाए गए थे, ताकि मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले मतदान कर्मी पूरी मतदान की प्रक्रियाओं और मतदान से संबंधित निर्देशों के साथ पोलिंग बूथों पर पहुंचे। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा सुरक्षित व त्रुटिरहित मतदान कराने का संदेश पोलिंग पार्टियों को दिया गया और कहा गया कि स्वच्छ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

चुनाव ड्यूटी में तैनात सेलकर्मी की हार्ट अटैक से मौत

इस बीच धनबाद के निरसा पॉलिटेक्निक में बने ईवीएम डिस्पैच सेंटर में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मतदान कर्मी कार्तिक घोष (56) की मौत हो गई। चुनावी ड्यूटी में तैनात कार्तिक घोष मंगलवार को ईवीएम कलेक्ट करने निरसा स्थित पॉलिटेक्निक डिस्पैच सेंटर गए हुए थे। जानकारी के अनुसार, चासनाला स्थित सेल कर्मी कार्तिक घोष को चुनावी डयूटी में तैनात किया गया था। वह निरसा पॉलिटेक्निक पहुंचे थे और डिस्पैच सेंटर में मतदान से संबंधित सामानों को तैयार करवा ही रहे थे। इस बीच उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़े। इसके बाद वहां मौजूद अन्य मतदान कर्मियों ने उन्हें निरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें धनबाद ले जाने की सलाह दी लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।