पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने की बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा

Crime

Eksandeshlive Desk

इस्ला्माबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के खिलाफ बुधवार को सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा की। शहबाज ने राष्ट्रीय कार्ययोजना (एनएपी) की शीर्ष समिति की बैठक में आतंकवाद पर चर्चा के दौरान सरकार के भावी कदमों की जानकारी दी। डॉन समाचार पत्र के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की। इसमें शीर्ष समिति ने आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों के खिलाफ बलूचिस्तान में पूर्ण सैन्य अभियान को मंजूरी दी। साथ ही राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी प्राधिकरण को पुनर्जीवित करने की कसम खाई। शहबाज शरीफ ने प्रतिबंधित बीएलए को कुचलने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की।

थल सेनाध्यक्ष ने सरकार की पहल का किया समर्थन

बैठक में थल सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर, सभी मुख्यमंत्री, संघीय कैबिनेट सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर से कहा कि मजीद ब्रिगेड, बीएलए, बीएलएफ (बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट) और बीआरएएस (बलूच राजी आजोई संगर) सहित बलूचिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन मुल्क की आर्थिक स्थिति को खराब करने के लिए निर्दोष नागरिकों और विदेशी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। इसलिए इनके खिलाफ व्यापक सैन्य अभियान जरूरी है। थल सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर ने शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सरकार की पहल का समर्थन किया।