हजारीबाग : सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत

Crime

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : हजारीबाग के बरकट्ठा व बगोदर मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की गुरुवार को मौत हो गयी। ये दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ये घटना पांतीतीरी मोड़ के समीप हुई है। हादसे में कोल्हू बेडम टाटीझरिया के रहने वाले मनीष कुमार और पप्पू कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया।

दोनों युवक बरकट्ठा की ओर आ रही बुलेट (जेएच 02 बीपी 8612) आगे जा रहे वाहन से टकराते हुए अनियंत्रित हो गयी। इस बीच बगोदर की ओर से आ रही गाड़ी ने बुलेट सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों युवक बुलेट से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

सलैया बरकट्ठा जाने के दौरान दोनों युवक सड़क हादसे के शिकार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही गोरहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। मृतक पप्पू कुमार बीएफटी के पद पर डुमर पंचायत में कार्यरत था। इस घटना की जानकारी मिलते ही शादी वालेघर का माहौल गम में बदल गया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।

Spread the love