सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार हुए घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बरहेट/साहिबगंज: थाना क्षेत्र के बरहेट बोरियों मुख्य सड़क अंतर्गत बाबूपुर मोड़ स्थित एक मोटरसाइकिल JH18K9132 सड़क किनारे रखा ईट से  टकराने से दो व्यक्ति घायल हो गया।घटना से दोनों घायलों को गंभीर रूप से चोट पहुंची है। जानकारी के अनुसार अनिकेत कुमार 22 वर्षीय नमस्ते रोड बोरियो,राहुल साह 20 वर्षीय साहिबगंज दोनों अलग-अलग प्रखंड के रहने वाले हैं। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक रिश्तेदार का कार्ड बांटने बरहेट की ओर आ रहा था।इसी दौरान बरहेट से बोरियों जाने के क्रम मे बाबूपुर मोड़ स्थित मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे रखा ईट से जाकर जोरदार टकरा गया। जिससे दोनों युवक को  घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया। हालांकि मोटरसाइकिल चालक अनिकेत कुमार हेलमेट पहना था।लेकिन टक्कर इतना जोरदार था।कि हेलमेट के ऊपरी भाग का हिस्सा उखाड़ कर माथे में टकरा गया। जिससे माथे की कुछ भाग फट गए।स्थानीय ग्रामीणों ओर पुलिस प्रशासन की मदद से दोनों घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया।जहां डॉक्टर संतोष टुडू ने प्राथमिक उपचार किया।वही बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।इधर परिजनों को सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट पहुंचे।जहां दोनों घायलों के माता-पिता रो-रो कर बुरा हाल था।

Spread the love