ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी ने 17 बोतल शराब की बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन एस्कॉट पार्टी ने 17 बोतल शराब बरामद किया है। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार द्वारा ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चल रहा।
उसी क्रम में गुरूवार को ट्रेन संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस की ड्यूटी पर मौजूद एस्कॉर्टिंग पार्टी के इंचार्ज एएसआई आर एन यादव, आरपीएफ पोस्ट रांची साथ मे स्टाफ सुबोध कुमार साहू, उपेंद्र साव, सनी कुमार ने ट्रेन के मुरी रेलवे स्टेशन से गुजरने के बाद, एस 1 कोच में 01 संदिग्ध नीले रंग का ट्रॉली बैग देखा। बैग के दावेदार का पता लगाने के प्रयास किए गए, लेकिन कोई दावेदार नहीं मिला।
उसके बाद उक्त ट्रॉली बैग की जांच की गई और उसमें 17 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य 12,500 रुपये बताया जा रहा है। जिसे जब्त कर लिया गया। जब्त किया गया शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट बोकारो को सौंप दिया गया।