रांची में मतगणना को लेकर मतगणना कर्मी को एसएसपी ने दिशा निर्देश दिये

Ek Sandesh Live Politics

Kamesh Thakur

रांची: विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए पंडरा स्थित बाजार समिति (बज्र गृह) में प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरूण रंजन, एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा,सिटी एसपी राजकुमार मेहता के द्वारा जिले के मतगणना में प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मी और सुरक्षा कर्मियों को मतगणना हॉल में प्रवेश पात्र व्यक्ति(मतगणना कर्मी, मतगणना अभिकर्ता) का प्रवेश, फ्रिस्किंग प्रक्रिया, सामग्री ले जाने की अनुमति, पार्किंग व्यवस्था, विजय जुलूस तथा मतगणना से संबंधित अन्य सभी बिंदुओं पर ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।