Eksandeshlive Desk
पलामू : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलतुआ और रबदा पंचायत के सिवान पर सोमवार एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति का मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों पिता-पुत्र बताये गये हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर चैनपुर क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि के भाई का बताया गया है।
घटना की सूचना पाकर खुरा पिकेट पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खुरा पिकेट प्रभारी सुखदेव महली ने बताया कि कुमनी गांव में छर्री गिराकर ट्रैक्टर सलतुआ की ओर जा रहा था। इसी क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन में सवार सेमरा गांव निवासी मुस्लिम अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका बेटा वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।