अवैध खनन मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम साहिबगंज में कर रही कैंप

Crime

Eksandeshlive Desk

साहिबगंज : साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इसको लेकर सीबीआई की टीम साहेबगंज में कैंप कर रही है। सीबीआई की टीम 30 नवंबर तक साहेबगंज में रहेगी और अवैध खनन की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि जिले के महादेवगंज इलाके में खनन मामले से संबंधित सीबीआई टीम जांच कर रही है।

4 व 5 नवंबर को 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी

उल्लेखनीय है कि इससे पहले चार और पांच नवंबर को सीबीआई ने अवैध पत्थर खनन मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत और उनसे जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में सीबीआई ने करीब 61 लाख नकदी के अलावा एक किलोग्राम सोना, 1.25 किलोग्राम सोने-चांदी के आभूषण और 61 कारतूस जब्त किये थे।

हाई कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी

साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध पत्थर खनन मामले में झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 20 नवंबर, 2023 को प्राथमिकी दर्ज की थी। पत्थर खनन मामले के शिकायतकर्ता रहे विजय हांसदा की गवाही से मुकरने के बाद हाई कोर्ट ने सीबीआई को जांच करने का आदेश दिया था।