पलामू सांसद ने लोकसभा में उठाए रेलवे से संबंधित कई मामले

Politics

Eksandeshlive Desk

पलामू : सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में बुधवार को नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से संबंधित कई मांगों को उठाया। साथ ही रेल मंत्री से भी मुलाकात की। मांगों को पूरा करने का आग्रह किया, ताकि यात्रा सुगम हो सके।

सांसद ने 12453/12454 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर ठहराव, वन्दे भारत ट्रेन को रांची से डालटनगंज, गढ़वा रोड़ एवं जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने, पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 23347/23348 एवं शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11447/11448 का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव, पलामू एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13347/13348 का रजहरा स्टेशन पर ठहराव, गरीब रथ ट्रेन संख्या 12877/12878 का मोहम्मदगंज पर ठहराव की मांग की।

रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 वाया डालटनगंज होकर सप्ताह में दो दिन चलती है, उसे चार दिन चलाने की मांग की। रांची-नई दिल्ली गरीब रथ ट्रेन 12877/12878 को सप्ताह में तीन दिन चलती है, उसे छह दिन चलाने, रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18311/18611 रांची से वाराणसी तक चलती है, उसे गोरखपुर तक विस्तार करने, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12873/12874 का ठंड के मौसम में कोहरे का बहाना बनाकर वर्षों से परिचालन रद्द कर दिया जाता है।

इस बार भी दो दिसंबर से 10 जनवरी, 2025 तक बंद करने का रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है। इस निर्णय को रद्द करते हुए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जारी रखने की मांग की। रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18635/18636 के जनरल कोच की संख्या बढ़ाने, शक्तिपुंज ट्रेन संख्या 11447/11448 जो हावड़ा से जबलपुर वाया डालटनगंज होकर चलती है उसे मुंबई तक विस्तारित करने की मांग की। साथ ही कहा कि रांची से वाया डालटनगंज होकर गोरखपुर तक एक नई ट्रेन चलाने, जो कोरोना काल में चली थी और उसे बंद कर दिया गया है, पुनः चालू किया जाये। क्योंकि, डालटनगंज से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या अत्यधिक है। यह जानकारी बुधवार को सांसद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।