Android 14 का Version-2 के बाद लॉन्च हुआ Android 14 Beta Version-2

In Depth

एंड रूबी ने सन 2003 में  एंड्रॉइड को बनाया था और 2005 में गूगल ने इसे खरीदा था. गूगल द्वारा खरीदे जाने के बाद एंड्रॉइड को एंड्रॉइड “ओपन सोर्स”  के नाम से रजिस्टर करवा लिया गया. जिसके बाद इसे अलग-अलग मोबाइल कंपनियों को बेचा जाने लगा. यही कारण है कि OPPO, VIVO, XIAOMI जैसे कई मोबाइल ब्रांड में हमें android OS और google का बहुत सारे एप्प पहले से इंस्टॉल मिलते हैं.

बात करें Android 14 Version 2 की तो हर बार की तरह इस बार भी एंड्रॉइड अपने यूजर के लिए सरप्राइज वाला अपडेट लाया हैं. एंड्रॉइड ने मार्च 2023 में अपना पहला वर्जन का प्रीव्यू रिलीज किया था और उसी महीने Android 14 का Version 2 को भी लॉन्च कर दिया था. बता दें, Android 14 लॉन्च के बाद कुछ मामूली सा अपडेट डालना रह गया था, जिसके तुरंत बाद Android 14 का Version 2 अपडेट प्रीव्यू करके लॉन्च कर दिया गया.

क्या है Android 14 का beta Version 2 ?

दोनों डेवलपर प्रीव्यू के बाद Android 14 का पहला पब्लिक बीटा रिलीज कर दिया गया है. फिलहाल प्रीव्यू को देखने और समझने से यह पता चला है कि इस बार भी Android ने अपने यूजर को सरप्राइज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. इस बीटा वर्जन में खूबियां है कि यह बेहतर प्राइवेसी, परफॉर्मेंस, सिस्टम नेविगेशन और काफी कुछ नया लेकर आ रहा है. Google का फोन google pixel 7, pixel 7 pro, pixel 4xl जैसे कई मॉडल में इसे अपडेट के माध्यम से दे दिया गया है और अगर किसी यूजर को अभी तब अपडेट नहीं मिला है तो वैसे यूजर को Android 14 डेवलपर वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा. हालांकि, प्रीव्यू के अनुसार ये सुविधा अभी तक सिर्फ गूगल पिक्सल वाले यूजर के लिए है.

बता दें, मई 2023 के अंत तक इसकी सुविधा सभी android यूजर्स ले सकेंगे पर ध्यान रखें कि यह पब्लिक के लिए एक अर्ली बीटा वर्जन है और इसके आने की कोई तारीख अनाउंस नहीं की गई है.