Eksandeshlive Desk
कोडरमा : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रविवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में रांची और गढ़वा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने निर्धारित 40 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। रांची की ओर से शिवम झा ने 80 रन, सक्षम ने 77 रन और अभिषेक ने 72 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए गढ़वा की ओर से अर्पित में दो विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी गढ़वा की टीम 38.2 ओवर में 160 रन ही बना सकी, जिसमें अर्पित ने 65 रन और नीतीश ने 39 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी करते हुए रांची की ओर से आरव सिन्हा ने चार विकेट, सक्षम ने दो विकेट, करण, जयेश और अतुल ने एक-एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए शिवम झा और सक्षम को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में जेएससीए ऑब्जर्वर पप्पू सिंह, अंपायर हेमंत ठाकुर, अमित हाजरा, स्कोरर गजेंद्र कुमार, केडीसीए के अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, सुनील जैन, सुमन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, विशाल प्रसाद, अमित जायसवाल, अशोक यादव, सूरज पासवान उपस्थित थे।