बान टोला चाईबासा की टीम लगातार पांचवीं बार लहराया परचम

Ek Sandesh Live Sports

आदिवासी विकास समिति धूमकुडिया द्वारा आयोजित पर कोल्हान प्रमंडलीय क्विज प्रतियोगिता 2024 सफलतापूर्वक संपन्न

Govind Pathak

चाईबासा: आज शहर चाईबासा के गोकुलधाम परिसर में आदिवासी विकास समिति धूमकुडिया चाईबासा के द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों के करियर एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में भागीदारी लेने हेतु 5वीं क्विज कोल्हान प्रमंडलीय प्रतियोगिता 2024 का टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों से 28 टीमों में लगभग 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बान टोला, चाईबासा की टीम, द्वितीय पुरस्कार गितिलपी,चाईबासा की टीम और तृतीय पुरस्कार स्टेट लाइब्रेरी, चाईबासा की टीम को दिया गया। इसके साथ ही ओवरऑल का पुरस्कार बान टोला के इंद्रनील को दिया गया। प्रतियोगिता में सफल टीमों को विधायक दीपक बिरुवा, समाजसेवी सुभाष बनर्जी, कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा मोमेंटो, नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिया गया। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से आदिवासी समुदाय के छात्र-छात्राओं जो की नौकरी के तलाश में अपनी तैयारी लाइब्रेरी आदि में करते हैं, उनका आकलन करने हेतु इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हम लोग करते आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में चाईबासा विधानसभा के विधायक दीपक बिरुवा उपस्थित होकर प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि हम सबों को इस तरह की प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए, ताकि हम अपनी क्षमता की जांच कर पाए। इस तरह के प्रतियोगिता में शामिल होने से हमारे मन से झिझक दूर होती है, साथ ही साथ हमें पता चलता है कि हमारी कमजोरी भी क्या है। उन्होंने आगे संबोधित करते हुए आयोजक कमेटी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया कि इस तरह के कार्य करने से हमारे देश, हमारे क्षेत्र और हमारे समाज के विकास में शिक्षा का महत्व को समझने और समझने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में आए चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि इस प्रतियोगिता में छात्राएं की संख्या बहुत ज्यादा है, जो कि यह बताती है कि आज किसी भी कार्य में लड़कियां खुद को कम नहीं समझती है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं इस तरह के आयोजन में आया हूं। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह से लड़कियां हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है, सचमुच आने वाले दिनों में देश के विकास में इन लड़कियों का सर्वोच्च स्थान होगा। उन्होंने कहा कि लड़कियों में शिक्षा होना बहुत जरूरी है, ताकि वे घर समाज को संभालने में अपनी सहभागिता को पूर्ण रूप से निभा पाएगी। आयोजन कमेटी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए, ताकि हमारे देश के भविष्य इन छात्र-छात्राओं के बीच अपनी क्षमता रूपी प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल होकर खुद की कमी को वह जान सके। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सुभाष बनर्जी ने छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए आयोजन कमेटी को धन्यवाद दिया और आगे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष हरीश लकड़ा, सचिव डोमा मिंज, उपाध्यक्ष कंदरू टोप्पो, भारत भूषण खलको, भगवान दास तिर्की, धर्मा तिग्गा, वीरेंद्र उरांव, विश्वकर्मा टोप्पो, सुशील तिर्की, संजीव उरांव, कैलाश लकड़ा, कृष्णा कच्छप, श्याम कच्छप, राजेश लकड़ा, बंसी लकड़ा, भरत खलखो, बबलू खलखो, अमर लकड़ा, दुर्गा टोप्पो, गणेश कुजूर, प्रकाश कोया, काजल तिर्की, अनु कुजूर, पार्वती तिग्गा, शिल्पा तिग्गा, सीमा टोप्पो, वीरेंद्र उरांव सहित सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में कमेटी के सचिव डोमा मिंज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।