दिव्यांगता सप्ताह के पहले दिन पहला कदम ने निकाली  जागरूकता रैली 

360° Ek Sandesh Live SOCIETY

RAJU CHAUHAN

धनबाद: सोमवार को नारायणी चरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित विशेष बच्चो की स्कूल पहला कदम मे दिव्यंगता सप्ताह के अंतर्गत पहले  दिन जागरूकता रैली निकाली गई। दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा और समाज को जागरूक करने का संदेश: नारायणी चरिटेबल ट्रस्ट का पहला कदम प्रेरणा का प्रतीक बना। धनबाद के पहल कदम विशेष स्कूल ने दिव्यांगता सप्ताह को इस बार एक नए और प्रेरक अंदाज में मनाया। 2 दिसंबर को आयोजित जागरूकता रैली ने न केवल शहरवासियों का ध्यान खींचा, बल्कि दिव्यांग बच्चों की हौसलों भरी मुस्कान से हर किसी का दिल जीत लिया। गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर रंधीर वर्मा चौक तक पहुंची यह रैली, दिव्यांगता के प्रति जागरूकता का संदेश देती हुई गुजरी। रैली के समापन पर, बच्चों ने  केक काटकर दिव्यांग दिवस का उत्सव मनाया। इस खास मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति ने बच्चों और दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया।  

कार्यक्रम में लायंस क्लब कोल्डफील्ड के सम्मानित सदस्यगण, 5 झार गर्ल्स सीओवाई एनसीसी और 36 झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक खास दिन बना, बल्कि समाज को यह संदेश दिया कि दिव्यांगता किसी की क्षमता को नहीं रोक सकती। बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं। उनकी मासूमियत और साहस ने हर किसी को प्रेरित किया। नारायणी चरिटेबल ट्रस्ट का यह प्रयास न केवल उनके योगदान को सराहने का एक मंच बना, बल्कि समाज को उनके अधिकारों और समानता के प्रति जागरूक करने का एक माध्यम भी साबित हुआ। कार्यक्रम के अंत मेंबच्चों और अतिथियों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि समाज में दिव्यांगता के प्रति सकारात्मक सोच और समानता का वातावरण बनाना ही सच्चा उत्सव है। आज के खास दिन बच्चों के बीच स्वादिस्ट अल्पाहार का वितरण  किया गया। नारायणी चरिटेबल ट्रस्ट का पहला कदम अब प्रेरणा का प्रतीक बन चुका है। पहला कदम परिवार ने सभी सम्मानित अतिथि गण का आभार प्रकट किया।