समाज मे जैसे जैसे शिक्षा और जागरूकता का प्रसार बढ़ा दिव्यांगता ख़ारिज होती चली: वीसी पोद्दार 

360°

Amresh Kumar

झुमरी तिलैया: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने कोडरमा रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए एक व्हीलचेयर उपलब्ध कराई। यह पहल स्वर्गीय शंकर लाल चौधरी की स्मृति में और प्रेरणा शाखा के सहयोग से की गई। व्हीलचेयर को स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार को सौंपा गया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलपति प्रो. (डॉ.) पवन पोद्दार ने सुपुर्द किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पवन पोद्दार ने कहा कि विकलांगता अब अभिशाप नहीं मानी जाती। शिक्षा और जागरूकता के बढ़ते प्रसार ने इस धारणा को खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि आज दिव्यांग व्यक्तियों ने समाज में अपना अलग और सफल मुकाम हासिल किया है। इस दिशा में मारवाड़ी युवा मंच और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने प्रेरणा शाखा की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता का प्रतीक बताया और कहा कि यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई व्हीलचेयर एक छोटी सी पहल है लेकिन यह जरूरतमंदों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। गझंडी के सहायक मंडल अभियंता उमाशंकर प्रजापति ने कहा कि प्रेरणा शाखा पहले भी स्टेशन पर दो वाटर कूलर उपलब्ध करा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रेरणा शाखा महिला सशक्तिकरण  के तहत शिक्षा, गौ सेवा और अन्य मानवीय कार्यों में सक्रियता से योगदान दे रही है। उनके प्रयास रेलवे प्रशासन के लिए प्रेरणादायक हैं। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार, वाणिज्य पर्यवेक्षक बच्चा कुमार, स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार और स्वास्थ्य अधिकारी के.सी. प्रसाद ने भी इस अवसर पर प्रेरणा शाखा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को हीन भावना से देखने के बजाय उनके साथ प्रेम और सहयोग का व्यवहार करना चाहिए।प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्डा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि मारवाड़ी युवा मंच दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए सतत प्रयासरत है। इसके लिए जागरूकता फैलाने और व्यवहार में बदलाव लाने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही कोडरमा स्टेशन को एक स्ट्रेचर भी उपलब्ध कराया जाएगा।इस अवसर पर समाजसेवी अरविन्द चौधरी के अलावा प्रदीप जाना, प्रेरणा शाखा की उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, दीपा गुप्ता, उषा शर्मा, कृति चौधरी, मीना हिसारिया, आकृति चौधरी, नीतू अग्रवाल, मिनी हिसारया, ऋचा भोजानवाला, प्रीति पचीसिया आदि उपस्थित थे