गोड्डा मुख्यालय मे अतिक्रमण की समस्या से मुक्ति के लिये जूझ रहे नगर प्रशासक

360° Ek Sandesh Live

Dilip kumar

गोड्डा: कई दिनों से शहर मे चर्चाये आम है की अतिक्रमण करने  वालों की अब खैर नहीं और  शहर का  रूप रंग बदला बदला सा नजर आ रहा है मुख्य मार्गो पर कारगिल चौक से रोतारा मे बुलडोजर बाबा का नहीं बलकि गोड्डा नगर पंचायत परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार का है और हर जगह इसीका इस्तेमाल किया जा रहा है जिस मुख्य नाले का कभी सफाई नहीं हुआ था और नाला कचरा डालने का स्थान बन  चुका था। और नाले से बहने वाला जल सड़क पर बहता था उस नाले की सफाई जब हो रहा था तो अतिक्रमण खुद भागकर मुँह छुपा कर दुकानो के अंदर छिप गई। एक पंथ दो काज अतिक्रमण ध्वस्त कर  शहर का मुख्य नाला जो बनने के बाद कभी सफाई नहीं हुई थी अब वो सड़क के किनारे कचरे के ढेर के रूप मे पड़ी है। वैसे बुलडोजर का नाम सुनते ही सब अपने खड़ा भड़ा अवैध दुकान और दुकान दारों द्वारा सड़क अतिक्रमित कर सामान बेचना हमेशा जाम की स्थिति का कारण बनता है। नगर प्रशासक आज राऊतरा चौक के पास बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाते हुए दिखे दर्जनों पुलिस  उनके साथ थे। पहली बार गोड्डा के किसी नगर प्रशासक पदाधिकारी को सड़क पर उतर कर कार्य करते  देखा गया इससे पहले नहीं। पदाधिकारी ने बताया मेरे कार्य करने का तरीका थोड़ा अलग है मैं ज्यादा फिल्ड वर्क करता हूँ शाम को ऑफिस वर्क। अगर इसी तरह पहले पदाधिकारी आये होते तो गोड्डा शहर आज खूबसूरत जाम जैसी समस्या से मुक्त होती।