बाबूलाल मरांडी ने कहा-मंईयां सम्मान योजना में बरती जा रही लापरवाही, डायन-बिसाही की आड़ में महिला की प्रताड़ना पर भी जताई चिंता

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंईयां सम्मान योजना में व्याप्त लापरवाही की ओर बुधवार को हेमंत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही कहा कि मंईयां योजना के भुगतान में भी भारी लापरवाही बरती जा रही है। मरांडी ने कहा कि पिछले दो दिनों से धनवार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर रहा हूं। इस दौरान धनवार प्रखंड के कोड़ाडीह, जगदीशपुर सहित एक दर्जन से भी ज़्यादा अन्य गांवों की अधिसंख्य महिलाओं ने अपनी समस्याओं को साझा किया। अधिकांश महिलाओं ने कहा कि वे मंईयां सम्मान योजना के लाभ से अब तक वंचित हैं। कई पात्र महिलाओं के फॉर्म भरे ही नहीं गए हैं, जिसके कारण उन्हें योजना का कोई लाभ नहीं मिल पाया है।

पेंशन और राशन वितरण में भी सामने आ रही भारी अनियमितता

मरांडी ने कहा कि इसके अतिरिक्त वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन भी कई महीनों से लंबित है। राशन वितरण में भी भारी अनियमितता की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया कि धनवार विधानसभा क्षेत्र सहित राज्य के दूसरे इलाकों में भी विशेष शिविर का आयोजन कर मंईयां सम्मान योजना से वंचित सभी महिलाओं के फॉर्म भरे जाएं और उन्हें योजना का भुगतान ससमय दिया जाए। साथ ही लंबित पेंशन और राशन का अद्यतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए ताकि महिलाओं को अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए परेशान न होना पड़े।

डायन-बिसाही के आरोप में महिला को प्रताड़ित करने पर हो कार्रवाई

वहीं मरांडी ने रांची में डायन-बिसाही के आरोप में आदिवासी महिला को प्रताड़ित करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है। मरांडी ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि रांची में आदिवासी महिला के ऊपर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित किए जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। रांची पुलिस संबंधित मामले में दोषियों पर विधिसम्मत कारवाई करे और पीड़ित आदिवासी महिला को उचित सहायता प्रदान करे। मरांडी ने मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है कि वे इस मामले में अधिकारियों को निर्देशित करें कि महिलाओं के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृति दोबारा ना हो।

मंगरी उरांव को डायन बता चार महीने से प्रताड़ित किया जा रहा

उल्लेखनीय है कि रांची के 50 किलोमीटर दूर चान्हो प्रखंड के चुटियों गांव की आदिवासी महिला मंगरी उरांव को डायन बताकर पिछले चार महीने से प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे मंगरी का पूरा परिवार दहशत में है। पीड़िता ने कहा है कि पूरा गांव गोलबंद होकर उसके पीछे पड़ गया है। घर तोड़ दिया है। पानी की पाइपलाइन और बिजली कनेक्शन भी काट दिया है। इसके बाद वह परिवार संग मायके पतरातू तेतर टोली चली गई। एक महीने वहां रहने के बाद धान काटने के लिए गांव लौटी तो ग्रामीण फिर से परेशान करने लगे। इसके बाद मंगरी ने नरकोपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। नरकोपी पुलिस मामले को सुलझाने के लिए गांव पहुंची तो ग्रामीणों के विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा। मंगरी ने कहा कि गांव में तीन-चार लोगों की मौत हो गई थी, जिससे गांव वालों को लगा कि डायन-बिसाही के कारण ही ऐसा हो रहा है।