by sunil
रांची: हेमंत कैबिनेट में मंत्री बने राधाकृष्ण किशोर दूसरी बार मंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद दूबारा पलामू के छतरपुर से चुनाव जीतने के बाद राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली । उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य की जनता पर टैक्स लगाए बिना वितीय प्रबंधन को सुद्ढ करना है । उन्होंने कहा कि चुनौती जरूर है लेकिन इसे पूरा करना कोई मुश्किल काम नहीं है। सरकार अपने स्तर पर सारी व्यवस्थाएं तेजी से करेगी और राज्य में विकास कार्य तेजी से किए जाएंगे। कांग्रेस कोटे से मंत्री बने राधा कृष्ण किशोर को वित्त विभाग को लेकर गंभीर दिखे।