सिमडेगा: गोस्सनर इंटर कॉलेज सिमडेगा में शुक्रवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा का स्वागत किया गया। विधायक का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य प्रो शीतल एक्का के नेतृत्व में किया गया। मौके पर सिमडेगा विधानसभा सीट से दूसरी बार भारी बहुमत के साथ जीतने पर विधायक भूषण बाड़ा को बधाई दी गई। मौके पर विधायक ने भी सभी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही जीत मिली है। वहीं शीतल एक्का ने कहा कि भूषण बाड़ा के दूसरी बार विधायक निर्वाचित होने से क्षेत्र के लोगों में काफी उम्मीद जागी है। सिमडेगा विधानसभा विधायक के नेतृत्व में तेजी गति के साथ आगे बढ़ेगी। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, उप प्रमुख सिलबेस्टर बाघवार, उर्मिला केरकेट्टा आदि मौजूद थे।