Eksandesh Desk
साहिबगंज: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मठ्ठिया डेरा में मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार ने भूमि विवाद में एक व्यक्ति को मारकर घायल कर दिया। मुफस्सिल थाना पुलिस के कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने आकर्षित होकर एन एच 80 मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया। वही ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना प्रभारी को घेर कर कहने लगा कि किसी भी तरह का कोई सूचना दिए बगैर भूमि विवाद में इस तरह अपराधी की तरह मारकर गंभीर रूप से घायल क्यों कर दिया गया। इसी को लेकर पुलिस व ग्रामीण में विवाद हो गया। सुचना पाकर मुफ़स्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार घटना पर पहुंचते ही एक्शन मे आए। उन्होंने फौरन मामले कि जांच पड़ताल शुरू किया।
साथ ही दोनों पक्षों को थाना मे आकर अपनी बात रखने को बोला. इसी बात पर कई ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष से रुपए लेकर मारपीट का घायल करने का काम किया है। इसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला और मुख्य सड़क को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शोभापुर डेरा के निवासी पप्पू यादव ने मटिया में स्थित मंदिर में दो कट्ठा उनके पूर्वजों ने दान में दिया था और मंदिर के जय दुबे ने जमीन की जगह एक बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया जिससे रैयत आक्रोशित होकर मांग किया। परंतु परिजनों को प्रायतों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने रुपए लेकर दूसरे पक्ष का सहयोग करने का कार्य कर रही है. इस मामले में एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल को पहुंची थी तभी दूसरा पक्ष उग्र हो गया और पुलिस के साथ व्यवहार किया। मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।