Kamesh Thakur
चान्हो: जमीन विवाद को लेकर हुई मारमीट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की इलाजे के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान बंसत भगत (40) के रूप में है। बंसत भगत की मौत की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली आक्रोशित हो गए। और सैकड़ो की संख्या में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। और बिजुपाडा चौक को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से वाहनों की लम्बी लाईन लग गयी। आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर चान्हो थाना प्रभारी पहुंचे, सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया।
बताते चले कि चान्हो थाना क्षेत्र के बिजुपाड़ा -खलारी रोड़ स्थित सिटी मोड़ के पास एक भूखंड़ को लेकर रविवार को जमकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट में कई लोगों को गंभीर चोटे आई थी। वही एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने मारपीट के आरोपी के पिपराटोली स्थित घर में जमकर तोड़फोड़ की थी। जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ था उसकी चहारदीवारी ध्वस्त कर दिया गया था।