डूमरडीह पंचायत के चुगुल पड़की टोली का उपायुक्त ने किया दौरा

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गुमला: जिले के डूमरडीह पंचायत अंतर्गत चुगुल पड़की टोली ग्राम का आज उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने दौरा किया। लगभग 80 घरों और 1000 निवासियों वाले इस गांव तक पहुंचने के लिए उपायुक्त ने करीब 3 किलोमीटर की दूरी बाइक से तय की। यह गांव शहर के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित है और वहां तक पहुंचने के लिए जर्जर सड़कों के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क निर्माण और पुलिया निर्माण की प्रमुख मांग रखी। उन्होंने बताया कि खराब सड़कों के कारण आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचना और बच्चों का विद्यालय जाना अत्यंत कठिन हो जाता है। इसके साथ ही, आंगनवाड़ी केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। हालांकि, ग्राम में सभी घरों में जल और बिजली की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण ग्रामीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं।

उपायुक्त का आश्वासन और निर्देश

उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को रोजगार और कौशल विकास के लिए जिले के RCT (रूरल क्राफ्ट ट्रेनिंग) सेंटर से नि:शुल्क प्रशिक्षण लेने की सलाह दी। उपायुक्त ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसरों के लिए लोन और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने में प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) जैसी योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, सोलर लाइट लगाने के प्रस्ताव पर भी गहन विमर्श किया गया।

साइट निरीक्षण

दौरे के दौरान उपायुक्त ने नवाडीह स्थित आंगनवाड़ी केंद्र और विद्यालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इन संस्थानों की मरम्मत और सुधार हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर गुमला प्रखंड विकास पदाधिकारी, गुमला अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।