बिरसा कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन

Education

Eksandeshlive Desk

खूंटी : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची नेहरू युवा केन्द्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन बिरसा कॉलेज खूंटी के बहुउद्देश्य भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं का सर्वांगीण विकास होगा। खूंटी जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें तराशने की। मेरी शुभकामनाएं है कि खूंटी जिले से जो भी प्रतिभागी जोनल स्तर पर भाग लें, वे विजयी हों। जिला स्तरीय युवा उत्सव में कुल 11 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इनमें सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोक गीत, एकल लोकनृत्य, ⁠एकल लोकगीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, विज्ञान मेला, भाषण एवं ⁠फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप में अपर समाहर्ता परमेश्वर मुण्डा, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।