16 को जेएसएससी कार्यालय का होगा घेराव : देवेंद्रनाथ

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इस परीक्षा को रद्द कर सीबीआई जांच कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है।

जेएलकेएम के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि 16 दिसंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का घेराव किया जाएगा। कल रविवार को संपूर्ण राज्य से छात्र एवं अभिभावक राजधानी रांची प्रवेश करेंगे। ठंड में सभी छात्र अपनी सुविधानुसार रात्रि पड़ाव करेंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार को अनुशासित तरीके से अपने मांगों को लेकर जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। सोमवार को एक तरफ आयोग जरिये डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तो दूसरी तरफ हजारों छात्र कार्यालय के महाघेराव में जुटेंगे। इस मौके पर कई छात्र मौजूद थे।

Spread the love