Mustafa Ansari
रांची: जिले के बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है। और वे आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। लगातार हो रही चोरी,डकैती व लूट की वारदात से लोग दहशत में हैं,और पुलिस दावों के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। इक्का दुक्का मामले का पर्दाफाश कर वाहवाही लूटने वाली पुलिस हाल में हुई चोरी की कई वारदात को सुलझा नहीं पाई है। आए दिन अपराध के ग्राफ में इजाफा पुलिस के लिए सिरदर्द बना है। एक मामले को पुलिस सुलझाने की कोशिश करती है कि दूसरी वारदात हो जाती है। थाना क्षेत्र के केदल गांव,फुरहुरा टोला के हरिद्वार नगर एवं चुटू गांव समेत बीआईटी व विकास बाजार में बाईक चोरी,और गांवों में तीन पहिया-चार पहिया वाहनों की बैटरी चोरी के अलावे घरों में चोरी की घटना हुए कई दिन बीत गए,लेकिन प्रोग्रेस रिपोर्ट शून्य है। और इधर फिर नेवरी विकास चौक पर स्थित हेरिटेज टोयटा शोरूम का कैश काउंटर तोड़ कर 11.36 लाख रुपये की चोरी कर ली गयी।
इस संबंध में शोरूम के कैशियर शिव शंकर प्रसाद ने बीआइटी मेसरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 13 दिसंबर की रात तीन आदमी नर्सिंग होम साइड की दीवार से कूदने के बाद सेल्स रूम की खिड़की को औजार से खोलकर अंदर घुसे और कैश काउंटर का ताला तोड़कर 11,36,617 रुपये की चोरी कर फरार हो गये। बताते चले कि बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में इस साल के अंत में चोरी की कई वारदात हुई पर एक भी मामले में पुलिस कोई ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। थाना प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि पुलिस सभी मामलों के अनुसंधान में जुटी हुई है। अपराधियों का सुराग जुटाया जा रहा है। जल्द ही सभी मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता व लापरवाही के कारण चोरी-डकैती की घटनाएं काफी बढ़ गई है।