Eksandeshlive Desk
पलामू : सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में मंगलवार को पलामू संसदीय क्षेत्र के गढ़वा जिला के तहत भवनाथपुर में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसी) स्थापित करने के मामले को उठाया। सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कॉर्पाेशन (एनआइसीडीसी) के तहत (अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रीयल) प्रोजेक्ट का झारखंड राज्य में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसी) स्थापित करने का निर्णय केंद्र सरकार के जरिये लिया जा चुका है।
साथ ही राज्य सरकार को सूचित भी किया जा चुका है, लेकिन दुर्भाग्यवश राज्य सरकार भवनाथपुर में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित न कर बोकारो में स्थापित कराना चाहती है, परंतु ध्यान देने योग्य बात यह है कि सेल के जरिये जो भवनाथपुर में जमीन ऑफर की गयी है (1180 हेक्टेयर) वह बोकारो स्थित जमीन (करीब 700 हेक्टेयर) से कहीं ज्यादा है, जो भविष्य में यदि इस आइएमसी का विस्तार आवश्यक हो तो उसके लिए जमीन की उपलब्धता हो सके। यह कहना अप्रासंगिक नहीं होगा कि गढ़वा जिला देश के 112 आकांक्षी जिलों में से एक है और प्रधानमंत्री का विचार है कि आकांक्षी जिलों में विकास का कार्य तेज गति से चले, ताकि वे आकांक्षी जिलों की सूची से निकलकर विकसित जिलों की श्रेणी में आ खड़े हो। सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार से मांग की कि गढ़वा के भवनाथपुर में आइएमसी स्थापित करने से संबंधित निर्देश राज्य सरकार को देने की कृपा की जाये।