सरयू राय का आरोप स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास प्रतिबंधित G-44 Pistol

Politics States

जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने एक बार फिर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया है कि बन्ना गुप्ता एक प्रतिबंधित श्रेणी का पिस्टल जी-44 अवैध तरीके से रखते हैं.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा

गोपीचंद की खबर:-@BannaGupta76 के पास प्रतिबंधित श्रेणी की एक पिस्तौल है. कानूनी प्रक्रिया पूरा किए बिना उन्होंने इसे रखा है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसे हथियार को धारक से जब्त कर सरकारी मालखाना में रखने का निर्देश दिया है. प्रशासन क़ानूनी कार्रवाई करे. @AmitShah  @Hemant SorenJMM

सरयू राय ने ट्वीट के जरिए प्रशासन से इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस ट्वीट में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग किया था.

दूसरी तरफ सरयू राय ने इस मामले में जमशेदपुर के डीसी को पत्र लिखकर कहा कि जिला प्रशासन के रिकार्ड रूम से मेरी सूचना की पुष्टि हो जाएगी कि इस पिस्तौल को अपने पास रखने की विधि सम्मत प्रक्रिया का पालन मंत्री द्वारा नहीं किया गया है.

इस मामले के एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि उन्हें इस संबंध में सरयू राय का कोई पत्र नहीं मिला है और ना ही इस मामले में उन्हें कोई जानकारी है. इस मामले में पूर्वी सिंहभूम डीसी विजया जाधव से संपर्क नहीं हो पाया है.

सरयू राय ने 28 अप्रैल को एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो मामले को लेकर एक और खुलासा किया है. उस वीडियो में जो महिला दिख रही है. उसके पति को लेकर सरयू राय नें अपने ट्वीट में बताया कि वो किसी मेडिकल कंपनी में एमआर का काम करता है और उस महिला के पति पर बन्ना गुप्ता के लोग दबाव बना रहे हैं कि वो कबूल करे कि उसकी पत्नी उससे (अपने पति से) वीडियो कॉल पर बात कर रही थी.

इसको लेकर राय ने आशंका जताया है कि उस महिला का पति दबाव में आकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है. उन्होंने महिला और उसके परिवार को किसी दूसरे जगह पर रखने की भी बात कही है.

उन्होंने उस महिला के बारे में जो जानकारियां दी थी कि वो बाबा फर्निचर नाम के दुकान में काम करती है. इसको लेकर सरयू राय ने उस दुकान के मालिक पर केस मैनेज करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा

गोपीचंद जासूस की खबरः- 4 दिन की मशक़्क़त के बाद बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी का एमआर मान गया.  @BannaGupta76    महिला अश्लील वीडियो चैट मामले में कंपनी का एमआर कल प्रेस कॉंफ़्रेंस कर पत्नी के सुर में सुर मिला सकता है.दबाव में ही सही थार जीप पर परिवार तो एक हुआ.पुलिस मूकदर्शक रही.

आपको बता दें कि इससे पहले सरयू राय ने बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो को लेकर भी कई ट्वीट किए है. साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता को उस मामले में मुख्य अभियुक्त बनाने की भी मांग की है.